अररिया, नवम्बर 1 -- भरगामा। निज संवाददाता आसन्न विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार पर पिछले चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश ने असर डाल दिया है । गुरुवार को दिनभर क्षेत्र में नेताओ एवं उसके समर्थकों द्वारा जनसंपर्क का दौरा चला लेकिन गुरुवार देर रात्रि से लगातार जारी झमाझम वर्षा के कारण शुक्रवार को दिनभर नेताओं की चहल-पहल और जनसंपर्क अभियान पर ब्रेक लगा रहा। शुक्रवार को दिनभर लाउडस्पीकरों से चुनावी गीतों की गूंज काफी कम सुनाई दी । विदित हो कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र दो विधान सभा क्षेत्र क्रमश: नरपतगंज और रानीगंज में विभक्त है । वहीं दूसरी ओर सुपौल जिला के छातापुर , त्रिवेणीगंज और मधेपुरा जिला का सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र भरगामा प्रखंड मुख्यालय से सटा हुआ है ।लिहाजा सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार व जनसंपर्क अभियान को लेकर नेता एवं उसके ...