धनबाद, जून 19 -- भूली, प्रतिनिधि। मंगलवार को हुई बारिश में भूली-धनबाद मुख्य मार्ग पर बी-ब्लॉक पुलिया के समीप एक सप्ताह पूर्व बनी सड़क धंस गई। चार करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत अभी चार दिन पहले हुई थी। सड़क धंसने से गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है। धनबाद-भूली मुख्य सड़क पर बना गड्ढा वाहनों के आवागमन पर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बताया गया कि दो माह पूर्व भी पाइपलाइन में लीकेज के कारण बी ब्लॉक पुलिया के समीप मुख्य सड़क पर अचानक गोफ बन गया था। पथ निर्माण विभाग ने गोफ में स्टोन डस्ट की भराई कर खानापूर्ति कर दी थी। इधर, एक सप्ताह पूर्व वासेपुर से भूली झारखंड मोड़ तक सड़क बनाई गई है। मंगलवार को हुई बारिश में सड़क दुबारा धंस गई। बार-बार सड़क धंसना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जहां सड़क धंस रही है, वहां ठीक से स्टो...