साहिबगंज, अगस्त 11 -- कोटालपोखर । लगातार हो रही बारिश से रविवार की देर शाम लखना टोला गांव के काकुली सोरेन का कच्चा मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को आरती के बाद महिलाएं एवं बच्चे परिसर में स्थित अपने दुसरे घर में खाना बना रहे थे । वहीं घर के पुरुष सदस्य अपने कामों से घर नहीं लौटे थे। इसी दौरान घर धंस गया। घर वालों का कहना है कि घर के अन्दर बक्से में रखे बर्तन कपड़े, तथा अन्य समान पुरी तरह नष्ट हो गया। जिससे हजारों रुपए की सामानों की क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...