पिथौरागढ़, जुलाई 14 -- पिथौरागढ़। नगर में बारिश नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल रही है। बीते रात हुई बारिश से नगर के पाण्डेगांव स्थित कुंती कन्याल के मकान में पानी घुस गया। कुंती ने बताया कि दो बार लगभग 18 लाख की लागत से उन्होंने खुद ही नाली का पुनर्निमाण कराया। फिर भी मकान की नींव के पास से नाली व सीवर लाइन का पानी घर में घुस रहा है। पानी घुसने से मकान में रह रहे लोगों व पडोसियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इससे उनके मकान की नींव को भी खतरा पैदा हो गया है। पार्षद ममता पाण्डेय को समस्या बताकर कार्रवाई की मांग उठाई। स्थानीय लोग किशन सिंह,डीडी भट्ट,दीपक पाण्डे,पुष्पा जोशी,बीना पाण्डे,पुष्कर सिंह,गीता जोशी सहित अन्य लोगों ने नगर निगम से कार्रवाई की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...