समस्तीपुर, अगस्त 3 -- कल्याणपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क के अलावा ग्रामीण सड़क पर भी जल जमाव हो गया है। इससे आम लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के लदौरा, फुलहरा, मालीपुर, रतवारा, रामभद्रपुर, मोरवाड़ा, जटमलपुर, बासुदेवपुर, मूसेपुर, पुरुषोत्तमपुर एवं बिरसिंहपुर के ग्रामीण सड़क पर जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। कल्याणपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप बारिश के पानी का जल जमाव होने के कारण व्यवसाईयों सहित आम लोगों को भी दिक्कत हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी धान, सब्जी सहित अन्य फसलों को काफी फायदा पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...