बागपत, जुलाई 14 -- क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गौशालाओं में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। यहां कीचड़, जलभराव, गन्दगी में गौवंश रहने को मजबूर हैं और जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं। बारिश ने जिलेभर की गौशालाओं की हालत खराब कर दी है। गोशाला परिसर में कीचड़ हो गई है। कीचड़ के कारण सभी गाय बैठ नहीं पा रही है। गाय कीचड़ में ही खड़ी हैं, कहीं पानी कम हुआ है या निकासी कराई गई है तो जैसे तैसे गौवंश बैठ पा रहे हैं। बारिश से वहां पर अव्यवस्थाओं का माहौल बन गया है। गौशालाओं में बारिश के पानी से कीचड़ बन गया है। इस कारण यहां रखे हुए पशुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचवटी मन्दिर की गौशाला के उस स्थान की स्थिति बहुत ही दयनीय है जहां सभी गायों को खुला छोड़ दिया जाता है। बारिश के कारण यहां जमा गोबर कीचड़ बन चुका है। रजवाहे की पटरी पर फैले कीचड़ ...