गंगापार, अप्रैल 13 -- जहां एक ओर रबी के मौसम में किसान तैयार गेहूं की फसल की कटाई मड़ाई का काम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में बीते दो दिनों से आकाश में छाये बादल और रविवार सुबह अचानक तेज हवा के साथ जगह-जगह बूंदाबांदी से मडाई का काम प्रभावित हो गया। सुबह बारिश से किसान मायूस है। हालांकि दोपहर में कड़ी धूप निकली किंतु पुरवा हवा और बादलों का असर बना रहा। इस समय गेहूं की फसल तैयार है और कटाई मडाई का काम तेजी चल रहा है। बारिश के बाद मडाई का काम प्रभावित हुआ। किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की अगेती फसल ठीक-ठाक है। लेकिन मौसम के इस बदले मिजाज को लेकर किसानों में एक बार फिर मायूसी छाई है। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते कई किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल प्रभावित हुई वहीं मडाई के लिए रखा गेहूं भी बर्बाद हो गया। जिससे इसका असर पैदावार पर ...