बिजनौर, अप्रैल 22 -- आंधी के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। आंधी से जहां किसानों केखेतों में पड़ा काफी भूसा उड़ गया तो वहीं बारिश से गेहूं भीग गया। ओलावृष्टि से आम जमीन पर गिर गया और गेहूं की बाल छित गई। बारिश में भीगने से गेहूं का दाना काला पड़ने की सम्भावना पैदा हो गई है। सोमवार को अचानक मौसम बदला और आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। साथ ही आम की खेती करने वाले किसानों को भी नुकसान हुआ है। आंधी और ओलावृष्टि से आम के पेड़ों पर बना छोटा आम जमीन पर गिरा है। जिले में इस समय गेहूं की कटाई युद्ध स्तर पर हो रही है। वहीं काफी किसान गेहूं की गहाई भी कर रहे हैं। किसानों का खेतों में गेहूं का लान इकट्ठा हुआ पड़ा है और काफी किसानों का भूसा भी खेतों में पड़ा है। ऐसे में बारिश से गेहूं का ...