गंगापार, जुलाई 18 -- तेज हवा के साथ हुई बारिश से गुनई गहरपुर गांव निवासी सरोजा देवी पाल पत्नी स्व राम सूचित पाल का कच्चा मकान गुरुवार को सुबह धराशाई हो गया। मकान गिर जाने से घर गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया। इस बात की जानकारी भुक्तभोगी महिला ने एसडीएम व हल्का लेखपाल को दी। एसडीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जिनके मकान गिरे हैं, जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। बुधवार की देर रात से गुरुवार को दोपहर दो बजे तक हुई बारिश से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई लोगों के कच्चे व पक्के मकान पानी में डूब गए हैं। कई स्थानों पर हरे पेड़ गिर जाने से मकानों को क्षति पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...