रुडकी, अगस्त 23 -- मूसलाधार बारिश से उपकारागार रुड़की की हाइवे वाली बाहरी दीवार गिर गई। जिससे बारिश का पानी जेल परिसर में भर गया। जेल कर्मियों के आवास में भी पानी भरने से कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ी। दीवार की चपेट में आकर सड़क की ओर से खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था। जेल में पानी भर जाने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। नगर निगम के नगर आयुक्त ने खुद मौके पर पहुंचकर जल निकासी कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...