संतकबीरनगर, अक्टूबर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पिछले तीन दिनों से जिले में बारिश के आसार बने हुए थे। शुक्रवार की शाम और रात में झमाझम बारिश हुई। इससे तामपान में कमी आई। रात में चलने वाले पंखे बंद रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि संतकबीरनगर सहित पूर्वांचल में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। लौटता हुआ मानसून एक बार फिर गांव से लेकर शहर तक तर-बतर करेगा। बारिश से धान की फसलों को फायदा हुआ है। पिछेती फसलों में बालियां आ रही हैं। जो फसल के लिए फायदेमंद है। एक दिन पहले से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। बारिश के आसार बन और बिगड़ रहे थे। शुक्रवार शाम व रात में जमकर बारिश हुई। शनिवार को सुबह भी बादल छाए रहे। तेज हवाएं चलती रहीं। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजा...