आजमगढ़, अगस्त 26 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित जहानागंज बाजार में सोमवार को भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहानागंज बाजार की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश होते ही जलजमाव होने से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने से आए दिन बाइक सवार और साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...