साहिबगंज, जून 13 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर दो बजे बारिश हुई। इससे लोगों उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों लगातार चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से इलाके लोग परेशान होकर रात जगा हो रहे थे । बच्चे गर्मी से परेशान दिख रहे थे । बारिश होने से उन्हें भी चैन मिली है । किसानों का कहना धान का बिचड़ा गिराने के लिए बारिश लाभदायक होगा। चर्चा का विषय बना पक्षी का मरना कोटालपोखर। चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी के असर अब पक्षियों पर भी दिखने लगा है । पेड़ पर घोंसला बना कर चहचहाने वाली पंक्षी गर्मी से बेहाल होकर जहां तहां जमीन पर गिर कर दम तोड़ रहे हैं । लोगों का कहना है कि चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी की वजह भूखे-प्यासे पक्षी पेड़ में दम तोड रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात बीमारी के चलते पक्षी मर रह...