रांची, जुलाई 16 -- रनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बलंकेल निवासी बलि भुइंया का घर मंगलवार रात ढह गया। वहीं गांव के ही सुधन देवी, लाचो मुंडा का मकान भी बारिश के भेंट चढ़ गया। हालांकि घर के गिरने से घर मे रहने वाले किसी को भी चोट नहीं लगी। मकान गिरने की सूचना मिलते ही रनिया मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग मौके पर पहुंचे और भुक्तभोगी परिवार से मिलकर हालचाल जाना एवं जल्द प्रशासनिक अधिकारियों से मुवावजा व आवास दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ प्रशांत डांग ने बताया कि बारिश को देखते हुए ध्वस्त मकान के लाभार्थियों को आंशिक छति व पूर्ण छति मकान मालिकों को आर्थिक मुवावजा और जिनको आवास नहीं मिला उन्हें आंबेडकर आवास देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...