मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- क्षेत्र में लगभग 2 घंटे से ज्यादा मूसलाधार बारिश होने के कारण खेत और तालाब पानी से भरने के कारण लबालब हो गए। भारी भरकम बरसात होने के कारण गन्ना और धान की फसल की अच्छी तरह से प्यास बुझी है। किसान कपिलकांत त्यागी, सुशील त्यागी, सरताज त्यागी, फैयाज त्यागी, परमात्मा शरण त्यागी, अनिल त्यागी, मास्टर ओमपाल त्यागी, विमल चेयरमैन,राकेश आडवाणी आदि किसानों ने बताया कि जहां मूसलाधार बारिश से फसलों को फायदा हुआ है, वही गन्ना और धान की फसलों में बारिश के कारण फसलों में होने वाली बीमारी से भी राहत मिली है। मूसलाधार बारिश होने के कारण गांव बरला में गर्मी की उमस के कारण छोटे बच्चे ने भी बरसात के पानी में नहाकर बारिश के पानी से घंटों तक खूब लुफ्त उठाया। तेज और लगातार हुई बरसात के कारण गांव के रास्तों में भी दो से ढाई फीट पानी से लबाल...