अंबेडकर नगर, जून 27 -- बुधवार की रात और गुरुवार की शाम हुई बारिश ने ही किसानों के चेहरे की चमक बढ़ा दिया है। कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद ही खेती किसानी के कार्य तेज हो गए हैं। विशेष कर धान की रोपाई शुरू हो गई है। वहीं अन्य फसलों के लिए खेत को तैयार करने का कार्य भी तेज हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगर अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हुई, तो खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई बहुतायत क्षेत्र में होने और धान के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...