रायबरेली, अगस्त 9 -- लालगंज। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश ने सब्जी कारोबार करने वाले किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भरने से हरी सब्जियों की फसलें तेजी से खराब हो रही हैं। मदुरी के किसान अशोक कुशवाहा, पवन कुमार और विनय यादव ने बताया कि लगातार बरसात से पालक, हरी धनिया, टमाटर, भिंडी और घुइयां की फसलें सड़ने लगी हैं। पानी भरे रहने के कारण फसलों में कीटों का प्रकोप भी बढ़ गया है। किसानों के मुताबिक, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी बेअसर साबित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...