उत्तरकाशी, अगस्त 18 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत मुंगरसन्ति के ठोलिंका गांव में रात को हुई तेज बारिश से भरत सिंह पुत्र गौर सिंह का तीन मंजिला मकान खतरे की जद में आ गया। परिवार के सदस्यों ने आनन फानन में आवासीय मकान खाली करवाया और दूसरे के घर में शरण ली। पीड़ित भरत सिंह राणा ने बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से तीन मंजिले आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया जिसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,और प्रशासन से आकलन कर मुआवजा है। उधर उप जिलाधिकारी बड़कोट ने राजस्व उप निरीक्षक की टीम को मौके जाने के निर्देश दिए हैं और आकलन करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...