गढ़वा, अगस्त 7 -- मझिआंव। प्रखंड क्षेत्र के तलशबरिया पंचायत क्षेत्र के दलको गांव में पिछले दिनों से हो रही बारिश से खपरैल मकान ध्वस्त हो गया। घटना में दौरान परिवार के सदस्य बाल बाल बचे गए। मालती देवी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से पंचायत मुख्यालय में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में पीएम आवास और अबुआ आवास योजना के तहत पक्का मकान के लिए फॉर्म जमा कर रही है लेकिन अभी तक उसे किसी भी योजना के तहत आवास नही मिल सका। अब घर गिर जाने के कारण बरसात में उनके परिवार के समक्ष रहने की समस्या हो गई है। पीड़ित परिवार प्रशासन से आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...