देहरादून, जनवरी 23 -- रुड़की। शुक्रवार को अचानक बदले मौसम के कारण कोल्हू, ईंट भट्ठे और आरामशीन आदि के काम प्रभावित हुए हैं। बारिश से ईंधन और कच्चा माल गीला हो जाने के कारण कई जगहों पर कामकाज ठप हो गया है। कोल्हू संचालकों का कहना है कि गुड़ बनाने में इस्तेमाल होने वाला ईंधन भीगने से कोल्हू चलाना संभव नहीं है। इसी वजह से कई लोगों ने गन्ने की खरीद भी रोक दी है। वहीं ईंट भट्ठों पर मिट्टी की ढुलाई और पथाई का काम रुक गया है। आरामशीन से जुड़े लोगों को भी बारिश के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...