हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। जिलें में पिछले एक सप्ताह से रोज बारिश हो रही है। आद्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते हीं रोज झमाझम बारिश हो रही है। इससे जहां किसानों में उत्साह है वहीं शहर के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल है। पानी ठीक से सूखता नही है की कुछ घंटे के बाद बारिश हो जाती है। सोमवार को भी जिले में रूक-रूक कर बारिश हुई। शहर के नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। नालियों की बरसात के पूर्व सफाई नही होने से यह समस्या लगभग हर वार्ड में है। लाखे में मजार के सामने एनएच 522 पर स्थिति बहुत खराब है थोडी़ सी बारिश होने पर घुटनों तक पानी जमा हो जाता है। रोड के दोनों किनारों तक पानी जमा हो जाता है। पैदल चलना तक कठिन हो जाता है। बाइक,कार से छींटा लगने के कारण अक्सर दुर्घटना हो जाती है। शहर के ओकनी,हुड़हुडु़ ,शिव...