मिर्जापुर, जुलाई 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में सोमवार की भोर में हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। किसानों को अब धान की नर्सरी की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। वहीं नगर क्षेत्र में जल जमाव हो गया। इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से कुछ देर के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी, लेकिन धूप होते ही उमस में इजाफा हो गया। वहीं बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से लोग काफी परेशान रहे। जिले में बीते पंद्रह दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। आसमान में बादल उमड़ रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। इससे खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई के लिए खेतों में डाली गई नर्सरी सूखने के कगार पर पहुंच गयी थी। जिन किसानों के पास खुद का पम्पसेट था वे नर्सरी की सिंचाई कर दिए थे। वहीं जिन किसानों के पास खुद का पम्पसेट नहीं था, वे मौसम का मिजाज देख कर का...