गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद। बारिश के कारण जनपद का कारोबार प्रभावित होने लगा है। औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की रफ्तार धीमी हुई है। वहीं, बाजारों में खरीदार नहीं पहुंच रहे है। कारोबारियों की माने तो पिछले एक हफ्ते के दौरान 30 से 40 फीसदी तक कारोबार में गिरावट आई है। गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न है। साथ ही हर तरफ कीचड़ फैली हुई है। इस कारण इकाइयों में श्रमिक भी कम आ रहे है। साथ ही बारिश, जलभराव और लेबर की कमी के कारण उत्पादन कम हो गया है। ट्रांसपोर्टर भी तैयार माल या कच्चे माल की डिलिवरी वक्त पर नहीं दे रहे है। रोजाना होने वाली बारिश का असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। तुराबनगर, गांधीनगर, घंटाघर, चौपला मंदिर, रमतेराम रोड, किराना मंडी समेत अन्य बाजारों में भी ग्राहक न के बराबर आ रहे है। किराना मंडी व्यापारी...