बांका, अगस्त 2 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। आस्था के महाकुंभ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश-विदेश के कोने कोने से शिवभक्त पहुंच रहे हैं। कांवरिया सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट से कांवर में जल लेकर बाबाधाम पर जलार्पण के लिए अग्रसर हैं। हर किसी की भक्ति भावना देखते बन रही है। शुक्रवार को कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश से कांवरिया पथ में कांवरियों में नई ऊर्जा का संचार हो गया। जिससे कांवरिया पथ में रौनक बढ़ गई। रिमझिम फुहार के बीच कांवरियों झूमते नाचते अपने मंजिल की ओर अग्रसर रहे। सुहावने मौसम के बाद रात तक पथ में कांवरियों की एक जैसे भीड़ देखी गई। बारिश की बौछार के बीच बढ़े कदम बोल बम, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है आदि नारा कांवरिया पथ और जोर से गूंजने लगा। कई कांवरिया बारिश में दौड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। सुहावने मौसम में कां...