रुडकी, जुलाई 18 -- लक्सर, संवाददाता। सावन के महीने में हो रही बारिश ने महादेव के भक्तों की मंजिल आसान कर दी है। गर्मी में कंधे पर गंगाजल की कांवड़ रखकर पैदल अपने इष्ट देव तक पहुंचना मुश्किल होता है। बरसात में कांवड़ियों को राहत मिली है। मौसम ठंडा हो गया है। शिवभक्त बरसाती पहनकर पैदल अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। कावड़ लेकर मेरठ जा रहे श्रद्धालु नवनीत कुमार, विजय कुमार, रणवीर सिंह, अनुपम आदि ने बताया कि बारिश की वजह से काफी राहत मिली है। पैदल चल रहे कांवड़ियों का मौसम भी साथ दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...