गढ़वा, अगस्त 26 -- केतार। प्रखंड अंतर्गत बलीगढ़ गांव निवासी दशरथ साह का कच्चा मकान रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण अचानक ध्वस्त हो गया है। भुक्तभोगी ने बताया कि घर गिरने से घर के मलबे में खाने पीने का सामान सहित चौकी खटिया दब गया है। घर गिरने से परिवार के लोग मर्माहत हैं। उन्होंने बीडीओ और मुखिया से आवास उपलब्ध कराने और नुकसान के एवज में मुआवजा भुगतान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...