गंगापार, अगस्त 6 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खीरी ग्रामसभा में सोमवार की रात तेज बारिश के चलते किसान संगम लाल दुबे का कच्चा मकान अचानक ढह गया। हादसे के समय घर के अंदर मौजूद परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित संगम लाल दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल हल्का लेखपाल को दी गई, लेकिन सूचना देने के बावजूद अब तक कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा है। इस उदासीनता से आक्रोशित होकर भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मौके पर निरीक्षण कर राहत नहीं पहुंचाई गई, तो एसडीएम करछना और संबंधित लेखपाल के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के अन्य कच्चे ...