कोडरमा, सितम्बर 9 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बेंदी निवासी बिनोद अगेरी का मिट्टी का घर रविवार को हुई बारिश में ध्वस्त हो गया। इस संबंध में गृहस्वामी बिनोद अगेरी ने बताया कि पूर्व में हुई बारिश में उनके कच्चा घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें वे किसी तरह गुजर-बसर कर रहे थे। लेकिन रविवार को हुई बारिश में घर का आधे से ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने बताया कि आदिम जनजाति होने के बावजूद भी आवास का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...