गंगापार, जून 24 -- कौड़िहार, हिन्दुस्तान संवाद। अघोषित विद्युत कटौती के कारण इन दिनों बड़ों, बुजुर्गों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों का बुरा हाल है। बिजली विभाग के मंत्री भले ही 18 घंटे का बिजली देने का ऐलान कर रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि गांव के लोगों को लगातार 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बारिश होने के बाद विद्युत सप्लाई का और ही बुरा हाल हो गया है। सोमवार रात और मंगलवार को दिन में कई घंटे विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे उमस भरी गर्मी में बिलबिलाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...