सीतापुर, जुलाई 14 -- सीतापुर, संवाददाता. बारिश से लोगों को उमस से राहत जरूर मिली लेकिन बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। शनिवार देर रात से ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। सुबह ही भवानीपुर 33 केवीए लाइन में फाल्ट आ गई। जिससे भवानीपुर से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बाधित हो गई। पुराना सीतापुर में पानी की टंकी के पास भी इंसुलेटर पंची होने से 11 केवी कजियारा में ब्रेकडाउन लिया गया। वहीं दूसरी तरफ 33 केवी में गोल्फ क्लब के पास इंसुलेटर पंचर मिला। जिसे बिजलीकर्मियों ने दुरुस्त किया। पुरानी सीतापुर के दुर्गापुरवा फीडर के अंतर्गत आने वाले इस्लाम बाग में भी बिजली गायब रही। बिजली कब आयेगी, इसको लेकर उपभोक्ता अधिकारियों को फोन मिलाते रहे। रामलीला मैदान के पास ताज गेस्ट हाउस के पास के इलाके में रातभर बिजली कटौती से लोग जूझे। सुबह-सुबह गायब हुई बिजली जब 11 बजे के...