लखनऊ, सितम्बर 8 -- लेसा के इक्का स्टैंड उपकेंद्र की बिजली सोमवार को कौए ने उड़ा दी। इससे मौसमगंज, कुतुबपुर सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। वहीं तेज बारिश के कारण उतरेठिया, अम्बेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर टोल फ्री 1912 पर शिकायत करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विश्वविद्यालय डिवीजन के अंतर्गत इक्का स्टैंड उपकेंद्र के फ्लड पम्प फीडर में कौआ फंस गया। इससे तेज धमाके के साथ दोपहर 2.45 बजे बिजली सप्लाई गुल हो गई। नतीजतन सीतापुर ब्रांच रोड, मौसमगंज, कुतुबपुर, मनकामेश्वर मंदिर, बब्बू वाली गली सहित बड़े इलाके प्रभावित रहे। आनन-फानन कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर शाम 3.25 बजे बिजली चालू की। वहीं उतरेठिया उपकेंद्र के नीलमथा और सर...