गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में रविवार को रूक-रूक कर तीन बार हुई बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया। बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे दिन के समय हल्की उमस महसूस हुई। हालांकि, दोपहर करीब दो के बाद दस मिनट तक हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया, और शाम होते-होते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। शाम साढे छह बजे आसमान में एकदम काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलनी लगी। इसके बाद 20 मिनट तक बारिश होती रही। साढे सात बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। इस कारण शहर में सड़कों और गलियों में पानी भर गया। इस कारण लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। तापमान में गिरावट, पर उमस बरकरार गुरुग्राम का अधिकतम तापमान रविवार को...