हाथरस, जुलाई 1 -- सादाबाद। सोमवार को हुई बारिश से नगर के जयंती भाई मार्ग, सब्जी मंडी मार्ग, सुभाष गली, मौ. मुकेरखाना, आगरा रोड सहित कई अन्य इलाकों में जलभराव हो गया। यहां नाले उफन आए। इसी गंदे पानी से होकर राहगीरों व वाहन चालको को निकलने को मजबूर होना पड़ा। इधर, गांव नगला बैरू में पोखर का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे यह पानी गांव की बस्तियों में घुस गया। सब्जी मंडी के दुकानदारों ने बताया कि एक घंटे की बारिश में पूरी मंडी जलमग्न हो गई, यदि बारिश दो घंटे पड़ जाती तो न जाने कितना अधिक नुकसान हो जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...