संभल, अक्टूबर 8 -- शहर में दो दिन से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लगातार बारिश से मौसम भी सर्द हो गया है। धान की फसल गिरने से किसान चिंतित है। मंगलवार सुबह के समय बारिश के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया । स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान रहे। इस बारिश से सबसे अधिक परेशान किसान है। क्योंकि अभी काफी किसानों की धान की फसल पकी हुई खेत में खड़ी है। किसान फसल काटकर मंडी ला रहे हैं वह भी बारिश को लेकर परेशान है। बारिश के समय काफी संख्या में मंडी समिति में ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी हुईं थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...