बुलंदशहर, फरवरी 2 -- स्याना। बुधवार रात से शुरू हुई तेज हवाओं के साथ छुटपुट बारिश ने बिजली व्यवस्था को धड़ाम कर दिया। रात में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती ने खूब तंग किया। आधे नगर में बिजली व्यवस्था बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई। हालांकि बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीम फाल्ट सही करने में जुटी रहीं। इसके बाद एक-एक कर फीडर चालू होना शुरू हुए। शाम 4:00 बजे तक नगर के अधिकतर जगहों की बिजली सुचारू नहीं हो सकी। वहीं, कुछ जगहों पर बत्ती की आवाजाही लगी रही। नगर के बुगरासी स्टैंड स्थित मोहोलों में सुबह से ही बत्ती गुल रही। बिजली गायब रहने से पेयजल की व्यवस्था भी बाधित रही जिससे आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही बिजली नहीं आई है। बिजली न आने...