प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। मानसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार सुबह से ही मौसम में खुशगवार बना हुआ है। मंगलवार रात में शहर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश व तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा,जो बुधवार को 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। शु्क्रवार को भारी बारिश होने और 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। न्यूनतम तापमान कम होने से गर्मी और उमस से और राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...