लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- क्षेत्र में गुरुवार सुबह आई आंधी व बारिश से धान व गन्ने की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कहीं कहीं धान की तैयार खड़ी फसल गिरकर पानी में डूब गई है। इससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। कस्ता क्षेत्र में तड़के तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लगभग पक कर तैयार खड़ी धान की फसल धराशाई हो गई है। कहीं कहीं फसल गिरकर पानी में डूब गई है। किसानों के लिए समस्या बनी बारिश से काफी नुकसान होने की संभावना है। पानी में डूबा हुआ धान का दो तीन दिन में जमाव होना शुरू हो जाएगा। जल्द कटाई कर भी ली तब भी धान का रंग काला पड़ जाएगा। पानी में पड़े धानों की कटाई भी इतनी जल्द संभव नहीं है। कुछ किसान पम्पसेट से खेतों का पानी निकालने में जुटे गए हैं, तो वहीं छोटे किसान फसल को खड़ी करने के ल...