बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। बारिश रुकी तो जरूरी कामकाज को लोग निकल पड़े और शहर में जाम के हालात बन गए। शहर के हर मार्ग पर जाम से हर कोई परेशान रहा। घंटों लोग जाम में फंसे रहे लेकिन पुलिस नजर नहीं आई है। बुधवार को शहर जाम की समस्या से जूझता रहा है। लावेला चौक पर दोपहर दो बजे से जाम के हालात बने जो करीब एक घंटे तक रहे हैं। जबकि लावेला चौक से गांधी ग्राउंड मार्ग पर दिनभर जाम लगता रहा है और राहगीर परेशान होते रहे हैं। लावेला चौक से रोडवेज और पुलिस लाइन चौराहा तथा कचहरी से इंदिरा चौक दातागंज तिराहा मा र्ग पर दिन भर जाम के हालात रहे। इसके अलावा कचहरी मार्ग पर दिनभर जाम रहा है तथा लालपुल इलाके में भी जाम रहा है। दिनभर जाम से राहगीर जूझते रहे और परेशान होते रहे लेकिन खास बात यह है कि कोई भी पुलिस कर्मी ट्रैफिक को संभालता नहीं दिखा है। इसीलिए वाहन ...