शामली, जून 30 -- गांव हसनपुर लुहारी में रविवार की सुबह से शुरू हुई तेज वर्षा से एक मकान की छत गिर गई। परिवार के सदस्य सब सुरक्षित है। गमीनत रही कमरे की आधी छत गिरी जहां परिवार सो रहा था। जब तक छत का दूसरी ओर का हिस्सा ही गिरा था कि परिवार के लोगों की आंखें खुल गई और किसी तरह आनन-फानन में बाहर निकलकर जान बचाई। गांव हसनपुर लुहारी मे कुरैशीयान चौक मे मुनाजरा का एक गरीब परिवार कच्ची छत के नीचे जीवन यापन करता है। मुनाजरा के कच्चे मकान की छत रविवार सुबह बारिश के दौरान भरभराकर गिर गई। लेकिन परिवार के लोग सुरक्षित बच गए। बताया गया कि तीन बच्चे उसी कच्ची छत के कमरे में सो रहे थे। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। तभी अचानक छत नीचे गिर गई। गनीमत रही कि छत का एक सिरा दीवार के सहारे टिक गया। इससे सभी सुरक्षित बच गए। अचानक से छत गिरनी की आवास सुनकर आसपास ...