कुशीनगर, अगस्त 19 -- कुशीनगर। विकास खंड तमकुही के ग्राम पंचायत करमैनी के टोला रामकोला में रसूल मियां के घर से रविन्द्र के घर तक बनी नाली बारिश में दस दिन के भीतर ही कई जगहों से गिर गई। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य अधोमानक और अनियमितताओं से भरा हुआ है, जिसके कारण नाली भरभरा कर टूट गई। ग्रामीण बृजेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, मोहम्मदिन, जयचंद कुशवाहा, हरीनरेश, हरिलाल, रामानन्द, प्रभु कुशवाहा व रामआश्रय आदि ने बताया कि नाली निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ अनिल राय ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें अब तक नहीं थी। दो दिन के अंदर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...