मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। देर रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से सदर अस्पताल परिसर जलजमाव से पूरी तरह डूब गया है। कही दो फीट तो कही डेढ़ फीट जलजमाव है। अस्पताल के पीछे के मोहल्ला के पानी से लेकर अस्पताल रोड का पानी भी अस्पताल परिसर में आ रहा है। नतीजतन सदर अस्पताल में शनिवार को अफरातफरी बनी रही। रोड़ पर जलजमाव होने से कई एएनएम हॉस्टल से अस्पताल नहीं आ सकीं। कुछ आयी भी तो एक हाथ में छाता व दूसरे हाथ में जूता लेकर किसी तरह रोड का पानी पार की। बारिश होने से मरीज की भी संख्या बहुत ही कम रही। मगर कुछ मरीज जो दिखाने आए वे अस्पताल आते ही हाथ में चप्पल जूता लेकर ही आउटडोर तक पहुंचे। इस स्थिति को देखते हुए व जलजमाव में हो रही वृद्धि को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन कौशल दुबे ने नगर निगम को त्राहिमाम संदेश भेज जल निकासी के लिए पत्...