सहारनपुर, जुलाई 11 -- दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोतवाली क्षेत्र के गांव आशा खेड़ी के मजरे जलालपुर गांव स्थित श्मशान घाट से राजेश की अस्थिया पानी में बह जाने से परिजनों को ही नहीं क्षेत्र के लोगों को सकते में डाल दिया। गुरुवार सुबह श्मशान पहुंचे परिजनों ने आसपास बहकर गई कुछ अस्थियों को एकत्र कर विसर्जित करने के लिए हरिद्वार भेजा। खेड़ी आसा के माजरा जलालपुर गांव में तीन दिन पूर्व राजेश धीमान (45) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया था। बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश में उनके अवशेष बह गए। गुरुवार को जब तीसरे दिन परिजन अस्थियां चुनने श्मशान घाट पहुंचे तो वहां के हालात देख उनकी आंखें नम हो गईं। कई घंटे वह पानी में अस्थियां तलाशते रहे, लेकिन उन्हें मात्र कुछ एक अवशेष ही मिले सके।...