कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। शनिवार को भोर पहर से दिन में 10 बजे तक झमाझम और रुक-रुक हुई बारिश से नगर निगम की नाला, नाली और गली पिट सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। उत्तर से दक्षिण तक शहर के अहम इलाकों में शुमार बिरहाना रोड, फूलबाग, मेस्टन रोड, हालसी रोड, चौक, श्यामनगर, के ब्लॉक किदवईनगर, साकेतनगर, बर्रा, अर्रा, बिनगवां, पनकी, बाबूपुरवा, कोयलानगर, प्रेमनगर, रामबाग सहित हर मोहल्ले की गलियां लबालब भरी थी। हालत यह थी कि दिन में 10 बजे तक लोग जलभराव की वजह से घरों में कैद रहे। शास्त्रीनगर चौराहे पर सड़क धंस गई। आसपास के लोगों ने बचाव के लिए आसपास लकड़ी रखकर संकेतक बनाया। वहां पर देरशाम तक राहत काम शुरू नहीं हुआ था। मुक्तेश्वर धाम मंदिर श्यामनगर से गिरजानगर जाने वाली सड़क पर बने जानलेवा गड्ढों को भरवाने के लिए तीन दिन पहले कच्ची मिट्टी डलवा दी। शनि...