नई दिल्ली, मई 19 -- बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक किसान भारी बारिश से अपनी फसल के उत्पाद को बचाने की कोशिश कर रहा था। यह वीडियो किसी मंडी का था। भारी बारिश हो रही थी और किसान की मूंगफली बारिश में बह रही थी। वह किसी तरह बैठकर,लेटकर मूंगफली को समेटने की कोशिश कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी इसपर ध्यान गया। उन्होंने किसान को फोन मिला दिया और उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। बताया गया कि यह वीडियो गौरव पंवार नाम के किसान का था। वह अपनी मंगफली बेचने के लिए वाशिम मंडी में गए थे। वहां भारी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद पानी के जोरदार बहाव में मूंगफली बहने लगी। इसे बचाने के लिए गौरव पंवार बारिश में उतर पड़े। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने हाथों से मूंगफ...