प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा एक्सप्रेस-वे के मिट्टी ढोने वाले डंपर के आवागमन से बदहाल सड़कें इस बारिश भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनेंगी। इसके पीछे की वजह यह है कि एक्सप्रेस-वे की कार्यदायी संस्था ने बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए कुछ भी नहीं किया है। इससे ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को पानी भरे गड्ढे निकलना होगा। लालगंज इलाके में मेरठ से प्रयागराज जाने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। एक्सप्रेस-वे के लिए गांवों के सरकारी तालाब से मिट्टी निकाली गई। मिट्टी ले जाने वाले डंपर के आवागमन से गांवों की सड़कें बदहाल हो गईं। इलाके पूरे इच्छाराम, बीजूमऊ, वीरसिंह पुर, वीरभद्र पुर, नौढि़या, खानापट्टी सहित दर्जनभर से अधिक गांवों की सड़कें डंपर से बदहाल हैं। बदहाल सड़कों की मरम्मत एक साल पहले भी नहीं करा...