बिजनौर, अगस्त 6 -- नजीबाबाद। लगातार हो रही बारिश से मंडावली क्षेत्र के हुकूमतपुर केशो उर्फ गांवड़ी मे कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिसमें आठ वर्षीय भूमिका मकान के मलवे में दब कर घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। गांव हुकूमतपुर केशो उर्फ गांवड़ी निवासी सोम पुत्र हरकेश का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिसमे एक बच्ची दब गई । माँ बालेश देवी ने बच्ची मलवे मे दबा देख शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर ग्रामीण व परिजन जल्द ही इकट्ठा हो गए। ओमपाल, सोनू, राजू, गजराज, रविंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बामुश्किल से मलवा हटाकर लड़की को बाहर निकाला और मंडावली अस्पताल में भर्ती कराया। सोम ने बताया कि उसका सारा सामान दब गया है। खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। सोम का जॉब कार्ड भी बना हुआ है। कई बार मकान बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के चक्कर लगा...