शामली, जुलाई 16 -- उमसभरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए मंगलवार की शाम राहत भरी रही। सुबह से कभी बादल तो कभी धूप के चलते शाम होते ही बादल बरस पड़े। करीब 15 मिनट की बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं, कांवड़ियोंको भी उमस भरी गर्मी से रहात मिली और कांवड़ियां बारिश का आनन्द लेते हुए अने गंतव्य की ओर चलते रहें। मंगलवार को दिनभर उमसभरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बारिश होने से जिले का मौसम सुहाना हो गया। लगभग 15 मिनट तक हुई झमाझम के बाद रात को भी रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से कांवडं मार्गों पर अपने गंतव्य की ओर जा रहें कांवड़ियों ने बारिश होने राहत महसूश की। बता दें कि सुबह से धूप-छांव का खेल चलता रहा। आठ बजे के बाद अचानक मौसम बदलने लगा। हलकी हवाओं के साथ आसमान पर काले-काले बादल छा गए। इसके बाद झामझम बारिश शुरू हो गई। खुशनुमा हुए मौसम के ...