सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में लगातार हो रही बारिश के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था पर ब्रेक नहीं लगा है। नगर परिषद के सफाईकर्मी भीगते हुए भी घर-घर जाकर कचरा संग्रह में जुटे हैं। ताकि लोगों को अपने घरों और मुहल्लों में साफ-सुथरा माहौल मिल सके। बारिश की वजह से झाड़ू लगाने और सड़क किनारे जमा गंदगी को हटाने में सफाईकर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गीली सड़कों और कीचड़ के बावजूद सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इधर नप के अधिकारियों ने बताया कि कई दुकानदार डस्टबिन का इस्तेमाल करने की बजाय खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं। इससे न केवल गंदगी बढ़ रही है, बल्कि बारिश के कारण कचरा जमा होने पर उसे उठाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इधर नप प्रशासक समीर बोदरा ने दुकानदारों और शहरवासियों से अपील की ...