मुरादाबाद, जून 30 -- जबरदस्त गर्मी के लंबे दौर के बाद मानसूनी बारिश के आगाज से लोगों में खुशी की लहर दौड़ी है। कई लोग बारिश में भीगने के शौक का भी लुत्फ लेने की दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चिकित्सकों ने इसे लेकर सावधान किया है। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ.विकास गुप्ता ने बताया कि बारिश में भीगने से त्वचा पर अलर्जी होने का खतरा है। कई तरह की अलर्जी और संक्रमण बारिश में भीगने की वजह से हो सकता है। हर साल बारिश के मौसम में स्किन अलर्जी के मामले बढ़ जाते हैं। मजबूरीवश अगर बारिश में भीगना पड़ जाए घर पहुंचने के बाद तत्काल साफ पानी से नहाकर धुले और स्वच्छ कपड़े पहन लेने चाहिए। बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़े देर तक पहने रहने से बचें। बारिश में भीगने से कोल्ड अलर्जी की चपेट में भी आने का खतरा है। सर्दी जुकाम खांसी की समस्या हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...