धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद, संवाददाता बरमसिया के रेलवे यार्ड में खुले आसमान के नीचे रखा गया एफसीआई का कई क्विंटल चावल गुरुवार को बारिश में भींग गया। इसे चावल खराब होने की आशंका है। चावल की गुणवत्ता भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। यार्ड में चावल दो दिन पूर्व उतारा गया था। उसे अबतक गोदाम में नहीं भेजा गया था। अगर भेज दिया जाता तो चावल सुरक्षित रहता है। यहां से चावल राशन कार्डधारक एवं आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में भेजा जाता है। एफसीआई के अधिकारियों का कहना है कि यार्ड से गोदाम तक भेजने की जिम्मेवारी ठेकेदार की है। बारिश होने की जानकारी मौसम विभाग पहले से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद भी एफसीआई प्रशासन इसे नजरअंदाज किया। चावल को ढंका गया था, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि कुछ जगहों पर ढंकने पर तिरपाल व प्लास्टि...